UPPSC Recruitment 2024: यूपीपीएससी लेकर आएगा 2500 से ज्यादा वैकेंसी, जानें किन्हें मिलेगा मौका

UPPSC Various Post Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से हजारों पदों पर भर्ती के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा। उत्तर प्रदेश में पिछले साल आयोग ने 2382 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिनमें से 2097 खाली पद रह गए। इन पदों पर जल्द भर्तियां होंगी।

UPPSC लेकर आएगा 2500 से ज्यादा वैकेंसी

UPPSC Recruitment Exams 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से हजारों पदों पर भर्ती के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा। इसमें मेडिकल समेत कई पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में ग्रेड 2 पदों पर भर्तियां आने वाली हैं।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 के 2532 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। यूपीपीएससी के उपसचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी की तरफ से नोटिस के अनुसार जल्द विज्ञापन जारी होगा।

खाली है हजारों पद

उत्तर प्रदेश में पिछले साल आयोग ने 2382 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिनमें से 2097 खाली पद रह गए। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। यूपीपीएससी की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा।

End Of Feed