UPPSC RO ARO Answer Key 2024: यूपीपीएससी RO व ARO प्रीलिम्स आंसर-की, uppsc.up.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

UPPSC RO ARO Answer Key 2024, UPPSC RO ARO Prelims Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की आंसर-की uppsc.up.nic.in पर जल्द ही जारी की जाएगी।

UPPSC RO ARO Answer Key 2024

UPPSC RO ARO Answer Key 2024, UPPSC RO ARO Prelims Answer Key 2024:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा की आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपीपीएससी RO व ARO आंसर-की 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UPPSC RO ARO Exam 2024: दो शिफ्ट में हुई परीक्षा

समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को राज्य के 58 जनपदों में किया गया। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई। बता दें कि इस साल परीक्षा के लिए 10,69,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब सभी बेसब्री से यूपीपीएससी RO व ARO आंसर-की 2024 का इंतजार कर रहे हैं।

UPPSC RO ARO Answer Key 2024: कब आएगी आंसर-की

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की फरवरी के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। यूपीपीएससी RO व ARO आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थी किसी भी सवाल या जवाब पर तय समय के अंदर ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

End Of Feed