UPPSC RO ARO Exam 2023: यूपी RO व ARO एग्जाम डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
UPPSC RO ARO Exam 2023, UP RO ARO Exam 2023 Date: यूपी में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां यूपी RO व ARO एग्जाम डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।
UPPSC RO ARO Exam 2023
UPPSC RO ARO Exam 2023, UPPSC RO ARO Exam 2023 Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने हाल ही में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 9 नवंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां एग्जाम डेट (UPPSC RO ARO Exam Date 2023) व पैटर्न भी चेक कर सकते हैं।
UPPSC RO ARO Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा। बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
UPPSC RO ARO Exam 2023 Date: कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। वहीं, इसका एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, आयोग ने अभी तक परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है।
UPPSC RO ARO Exam Pattern 2023: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा
यूपी RO व ARO प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में 140 अंको के 140 सवाल और दूसरे पेपर में 60 अंको के 60 सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। ध्यान रहे कि प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।
UPPSC RO ARO Application 2023: इस डेट तक करें अप्लाई
यूपी में इन पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 125 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited