UPPSC RO/ ARO Exam 2023: यूपी RO व ARO एग्जाम के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, uppsc.up.nic.in पर तुरंत करें अप्लाई

UPPSC RO ARO Exam 2023, Sarkari Naukri 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPPSC RO ARO Exam 2023

UPPSC RO ARO Exam 2023, Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी RO व ARO एग्जाम (UPPSC RO & ARO Exam 2023) के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPPSC RO/ ARO Exam 2023: अब इस डेट तक करें अप्लाई

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अब अभ्यर्थी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए 24 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर थी। हालांकि, तकनीकी कारणों को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव किया गया है।

UPPSC RO ARO Eligibility 2023: कौन कर सकेगा अप्लाई

यूपी में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

End Of Feed