UPPSC RO ARO Exam 2024: कल होगी यूपीपीएससी RO व ARO परीक्षा, एग्जाम से पहले नोट कर लें जरूरी गाइडलाइंस
UPPSC RO ARO Exam 2024, UPPSC RO ARO Exam Guidelines: यूपीपीएससी RO व ARO परीक्षा का आयोजन कल यानी 11 फरवरी को किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां जरूरी एग्जाम गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं।
UPPSC RO ARO Exam 2024
UPPSC RO ARO Exam 2024, UPPSC RO ARO Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा का आयोजन कल यानी 11 फरवरी को राज्य के 58 जनपदों में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल परीक्षा के लिए 10,69,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां जरूरी एग्जाम गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं।संबंधित खबरें
UPPSC RO ARO Exam Guidelines: इस बात का रखें ध्यान
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा। ध्यान रहे कि अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पर प्रवेश करना होगा। तय समय के बाद परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, ओएमआर शीट भरते समय केवल काले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करें। किसी अन्य पेन या पेंसिल के उपयोग की अनुमति नहीं है। शीट पर व्हाइटनर, ब्लेड, पिन रबर आदि का उपयोग न करें।संबंधित खबरें
UPPSC RO ARO Exam 2024: निगेटिव मार्किंग का प्रावधान
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यूपीपीएससी RO व ARO प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में जनरल स्टडीज से 140 अंको के 140 सवाल और दूसरे पेपर में जनरल हिंदी से 60 अंको के 60 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे कि गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा भी जाएगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। संबंधित खबरें
UPPSC RO ARO Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited