UPPSC RO ARO Exam Date 2023: घोषित हुई यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा की तारीख, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UPPSC RO ARO Exam Date 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यहां आप यूपीपीएससी आरओ एआरओ एग्जाम डेट 2023 व यूपीपीएससी आरओ एआरओ एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UPPSC RO ARO Exam Date 2023

UPPSC RO ARO Exam Date 2023: यहां देखें यूपीपीएससी आरओ एआरओ एग्जाम डेट

UPPSC RO ARO Exam Date 2023: यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (UPPSC RO ARO Exam Date) खबर है। उत्तर प्रदेश सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (Ro) व सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर (UPPSC RO ARO Exam Kab Hai)दी है। यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.gov.in पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर (UPPSC RO ARO Exam Pattern) सकते हैं।

UPPSC RO ARO Exam Date: यूपीपीएससी आरओ एआरओ एग्जाम डेटआयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में निर्धारित होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक निर्धारित होगी। समीक्षा अधिकार के 334 और सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों के लिए कुल 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशनक करवाया है। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC RO ARO Exam Date
  • सबसे पहले uppsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर UPPSC RO ARO Exam Date 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • एग्जाम शेड्यूल का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

UPPSC RO ARO Admit Card 2023: यूपीपीएससी आरओ एआरओ एडमिट कार्डउत्तर प्रदेश आरओ एआरओ परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद अभ्यर्थी लगातार एडमिट कार्ड को लेकर गूगल पर सर्च कर रहे हैं। बता दें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा से करीब एक हफ्ते पहले प्रवेश पत्र जारी कर देगा। हालांकि आयोग ने इस पर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited