UPPSC RO ARO Exam Date: घोषित हुई यूपी आरओ एआरओ परीक्षा की तारीख, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
UPPSC RO ARO Exam Date: यूपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा 2023 को लेकर बीते एक साल से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था। हालांकि, पेपर लीक की वजह से परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

UPPSC RO ARO Exam Date
UPPSC RO ARO Exam Date: यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा (UPPSC RO ARO Exam 2023) की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।
UPPSC RO ARO Exam 2025: जुलाई में होगी परीक्षा
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को एक शिफ्ट में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक राज्य के 75 जनपदों में स्थित केंद्रों पर होगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
UPPSC RO ARO Exam Pattern: ऐसे होगी परीक्षा
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में जनरल स्टडीज से 140 अंको के 140 सवाल और जनरल हिंदी से 60 अंको के 60 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होगी।
UPPSC RO ARO Exam 2025: लीक हो गया था पेपर
यूपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा 2023 को लेकर बीते एक साल से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था। हालांकि, पेपर लीक की वजह से परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद यह परीक्षा दिसंबर 2024 में प्रस्तावित थी लेकिन दो दिन व तीन पालियों में परीक्षा कराने के निर्णय का अभ्यर्थियों ने विरोध किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

22 March History: आज के दिन पहली बार मनाया गया विश्व जल दिवस, पढ़ें देश व दुनिया के इतिहास में 22 मार्च की तारीख पर दर्ज एतिहासिक घटनाएं

BSEB 12th Exam 2025: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे पा सकेंगे मार्कशीट

AIBE 19 Result 2024: घोषित हुए अखिल भारतीय बार परीक्षा के परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Current Affairs Today: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है? देखें 21 मार्च के करेंट अफेयर्स

KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited