UPPSC RO ARO 2024 Paper Leak: यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के बाद क्या रद्द होगी यूपीपीएससी RO ARO परीक्षा

UPPSC RO ARO Paper Leak, UPPSC RO ARO Exam 2024: ​यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 411 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

UPPSC RO ARO Exam 2024

UPPSC RO ARO Exam 2024

UPPSC RO ARO Paper Leak, UPPSC RO ARO Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा निरस्त होने के बाद अब लाखों अभ्यर्थियों के मन में बस एक ही सवाल है कि क्या यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी (RO) व सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रीलिम्स परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाएगा। यूपी में आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा में धांधली और पेपर लीक (UPPSC RO ARO Paper Leak) मामले को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को वह देर रात तक आयोग के बाहर डटे रहे और आयोग में अफसर और कर्मचारी बंधक बने रहे।

यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी पेपर लीक होने का आरोप

अभ्यर्थी 11 फरवरी को आयोजित यूपीपीएससी आरओ व एआरओ परीक्षा का पेपर आउट होने और क्वेश्चन पेपर की सील टूटने का आरोप लगा रहे हैं। उनका दावा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया था। अभ्यर्थियों ने आरओ एआरओ परीक्षा के अगले दिन से ही आयोग के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि आयोग के पास जांच के लिए सभी संसाधन उपलब्ध हैं तो आयोग परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लेने में देरी क्यों कर रहा है।

नए सिरे से यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी परीक्षा कराने की मांगयूपीपीएससी आरओ व एआरओ परीक्षा में आयोग ने एसटीएफ से जांच की सिफारिश की है और साथ ही आंतरिक कमेटी का गठन भी किया है। हालांकि, अभ्यार्थियों का कहना है कि उन्हें आयोग की जांच पर भरोसा नहीं है। पूर्व में हुई जांचों का अब तक कोई निर्णय नहीं आया है। ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करके इसे नए सिरे से कराने की मांग कर रहे हैं।

लाखों अभ्यर्थियों ने दी UPPSC RO ARO परीक्षा

यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों पर भर्थी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया। यह परीक्षा राज्य के 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल परीक्षा के लिए 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited