UPSC CAPF 2023 Reserve list: यूपीएससी ने जारी की सीएपीएफ आरक्षित सूची, एक क्लिक से देखें पूरी लिस्ट

UPSC CAPF 2023 Reserve list: यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट (यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2023) भर्ती परीक्षा की आरक्षित सूची upsc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार यहां खबर से भी UPSC CAPF Reserve List Online चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएपीएफ आरक्षित सूची (Image - Canva)

Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2023: Union Public Service Commission (UPSC) Central Armed Police Forces Reserve List जारी कर दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इन लिस्ट को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां खबर से भी UPSC CAPF Reserve List Online देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
इस आरक्षित सूची में गृह मंत्रालय द्वारा रखी गई मांग के अनुसार 46 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
श्रेणी वार देखें लिस्ट
अनुशंसित 46 उम्मीदवारों में से 16 सामान्य श्रेणी से हैं, 8 ईडब्ल्यूएस, 18 ओबीसी, 2 एससी और 2 एसटी श्रेणी से हैं। आयोग ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय में एक विचाराधीन श्रेणी के मद्देनजर एक रिक्ति आरक्षित रखी गई है।
End Of Feed