UPSC CDS Final Result OUT: यूपीएससी सीडीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, रणबीर नेगी को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट
UPSC CDS 1 Final Result 2025 Declared: यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सीडीएस सेशल 1 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। इस परीक्षा में रणबीर नेगी ने रैंक 1 हासिल किया है। रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा।
UPSC CDS 1 का फाइनल रिजल्ट
UPSC CDS 1 Final Result 2025 Declared: यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सीडीएस सेशल 1 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट (UPSC CDS 1 Topper List) भी जारी की गई है। इस परीक्षा में रणबीर नेगी ने रैंक 1 हासिल किया है। रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा।
यूपीएससी की ओर से जारी फाइनल मेरिट लिस्ट में कुल 590 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। इनमें से, 470 पुरुष उम्मीदवार हैं और 120 महिलाएं हैं। जो 121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष) और 35वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (नॉनटेक्निकल) कोर्स में शामिल होंगी। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
UPSC CDS 1 Final Result ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Whats New पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर UPSC CDS 1 Final Result with Selected Candidates के लिंक पर जाएं।
- अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
- अपना नाम या रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक करें।
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष) और 35वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (नॉनटेक्निकल) कोर्स की शुरुआत अप्रैल 2025 में होगी। आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि, मेरिट सूची तैयार करने में उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
UPSC CDS 1 Toppers List
- रणबीर नेगी
- अर्चित चौहान
- देवेन्द्र शर्मा
- दीपक सिंह राठौड़
- अंकित
- कुंवर सतीश विक्रम
- अविकेश छिल्लर
- अभिषेक मील
- तरूण कुमार सोनी
- एस जयदीप
- दीपक सिंह
- मंजीत सिंह
- रोहित कुमार
- सार्थक तिवारी
- अमित तोमर
- गौरव मोहन नाथ
- चिराग
- सुधांशु नाथ तिवारी
- प्रतीक मुद्गल
- रोहित कुमार
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए जारी रिजल्ट पर UPSC ने सूचना में कहा है कि परीक्षा हॉल के पास एक सुविधा काउंटर है, जहां उम्मीदवार इस परीक्षा के संबंध में किसी भी जानकारी/स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी कोई आपत्ति होने पर हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited