UPSC Mains Result 2022: यूपीएससी मेन्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कितना रहेगा कट ऑफ
Sarkari Result 2022, UPSC CSE Mains Result 2022, UPSC IAS Mains Result 2022: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी यहां संभावित कट ऑफ चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पर अपडेट आते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
यूपीएससी रिजल्ट 2022
UPSC CSE Main 2022: इतने पदों पर भर्ती
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) के तहत 1011 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। यूपीएससी की तरफ से इस साल प्रिलिमनरी परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की गई थी। वहीं, इसके नतीजे 22 जून 2022 को जारी हुए।
UPSC IAS Main Exam 2022: कब आएगा रिजल्ट
यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक आयोजित की थी। परीक्षा के नतीजे दिसंबर में घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू का आयोजन जनवरी में किया जाना है। इसके बाद ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी और फाइनल रिजल्ट जारी होगा। इंटरव्यू के लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म यानी डीएएफ (DAF) भरना अनिवार्य है। चूंकि, इंटरव्यू अगले साल की शुरूआत में आयोजित किए जाने की संभावना है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
UPSC Mains Cut Off 2022: कितना होगा कट ऑफ
कट ऑफ की बात करें तो पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 750 से 770 रहने की संभावना है। हालांकि, यह केवल अनुमान पर आधारित है, इसमें बदलाव की पूरी संभावना है। वहीं, साल 2021 में जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 745, साल 2020 में 736 और साल 2019 में 751 था।
UPSC Civil Services Mains Result 2022: वेबसाइट पर रखें नजर
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 2 फरवरी से 22 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। यूपीएससी रिजल्ट 2022 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
Bihar School Timing: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगी क्लासेस, देखें पूरा टाइम टेबल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited