UPSC CMS Exam 2024: जारी हुआ यूपीएससी सीएमएस एग्जाम का नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

UPSC CMS Exam 2024: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) एग्जाम के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC CMS Exam 2024

UPSC CMS Exam 2024: यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) एग्जाम का नोटिफिकेशन (UPSC CMS Exam Notification 2024) जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आज यानी 10 अप्रैल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।

UPSC CMS Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

यूपीएससी सीएमएस एग्जाम के माध्यम से कुल 827 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा इस परीक्षा की तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी। यह लिखित परीक्षा 500 अंकों की होगी और इसमें दो पेपर होंगे। दोनों ही पेपर में 250 अंकों के 120 सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। हर गलत जवाब पर 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

UPSC CMS Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

यूपीएससी सीएमएस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी MBBS फाइनल की लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा मे छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed