UPSC CMS Final Result 2024 OUT: यूपीएससी सीएमएस का फाइनल रिजल्ट जारी, कैटेगरी A में केशव को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

UPSC CMS Final Result 2024 Declared: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा में शामिल होने वालों का इंतजार खत्म हो गया है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से UPSC CMS 2024 के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें कुल 765 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इस परीक्षा में केशव को कैटेगरी A में रैंक 1 प्राप्त हुआ है। फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

UPSC CMS का फाइनल रिजल्ट जारी

UPSC CMS Final Result 2024 Declared: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से UPSC CMS 2024 के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें कुल 765 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इस परीक्षा में केशव को कैटेगरी A में रैंक 1 प्राप्त हुआ है। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

यूपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, UPSC CMS फाइनल रिजल्ट14 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा (भाग 1) के लिए आयोजित हुई थी। इसके अलावा सितंबर से नवंबर 2024 के बीच आयोजित पर्सनेलिटी टेस्ट (भाग 2) के परिणामों के आधार पर तैयार किए गए हैं।

UPSC CMS Final Result 2024: ऐसे करें चेक

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स कोUPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

End Of Feed