UPSC CMS Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट, तुरंत करें चेक

UPSC CMS Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी ने इन रिजल्ट्स को upsc.gov.in पर जारी किया है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे यहां खबर से रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं।

यूपीएससी सीएमएस रिजल्ट 2024 जारी

UPSC CMS Result 2024 PDF: बड़ी खबर! संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर से UPSC CMS Result 2024 online देख सकते हैं। हालांकि इस खबर में भी नीचे UPSC CMS Result 2024 Direct Link दिया गया है, जहां से आप UPSC CMS Result 2024 PDF Download कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के जरिये 827 पदों को भरा जाएगा।

Medical Officers Grade in General Duty Medical officers Sub Cadre of Central Health Service163
Assistant Division Medical Officer ADMO in Railway450
General Duty Medical Officer GDMO Grade II in NDMS14
General Duty Medical Officer GDMO in Various Delhi Municipal Council200
How to check UPSC CMS Result 2024
  • UPSC Official Website upsc.gov.in पर जाएं।
  • What’s New नाम के सेक्शन में देखें।
  • अब Written Result: Combined Medical Services Examination, 2024 पर क्लिक करें।
  • UPSC CMS Result 2024 PDF खुल जाएगी।
  • नीचे के पेजों पर सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया गया है।
  • UPSC CMS Result 2024 PDF Download करें।

UPSC CMS Exam 2024 का आयोजन 14 जुलाई को किया गया था। परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दो शिफ्ट में किया गया।

End Of Feed