UPSC Aspirant Kunal R Virulkar Post: जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है..., छलका कुणाल का दर्द, 12 प्रयास, 7 मेन्स और 5 इंटरव्यू के बाद भी नहीं बन सके IAS

Kunal R Virulkar, UPSC aspirant's post after 12 attempts, no selection is viral: यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा में 1016 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है। देश की सबसे कठिन इस परीक्षा में हर साल लाखों युवा शामिल होते हैं, लेकिन कुछ को ही इसमें सफलता हासिल होती है। यूपीएससी में चयन ना होने के बाद एक उम्मीदवार ने अपना भावुक पोस्ट शेयर किया है।

UPSC CSE 2023 Result

UPSC Aspirant कुणाल आर वेरुलकर

UPSC Aspirant Kunal R Virulkar Post: कहते हैं यूपीएससी का जूनून जिसके सिर चढ़ जाता है वो दुनियादारी सब भूलकर बस पढ़ाई में लग जाता है। देश की सबसे कठिन इस परीक्षा में हर साल लाखों युवा शामिल होते हैं, लेकिन कुछ को ही इसमें सफलता हासिल होती है। कई युवा तो सालों प्रयास करने के बाद भी इसमें सफल नहीं हो पाते। मंगलवार को UPSC CSE 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसा ही एक नाम कुणाल आर विरुलकर का सामने आया है।

No Selection शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है....लिखकर अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा करने वाले कुणाल विरुलकर का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। यूपीएससी 2023 रिजल्ट में सेलेक्शन ना होने पर कुणाल ने यह पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि 12 प्रयास, 7 बार मेन्स और 5 बार इंटरव्यू देने के बाद भी उनका चयन नहीं हो पाया है।

UPSC Aspirant कुणाल आर वेरुलकर का पोस्ट

अपने इस पोस्ट में कुणाल आर वेरुलकर बताना चाहते हैं कि उनका सफर कितना संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा 12 बार दी है। इसमें 7 बार वो प्रीलिम्स पास होने के बाद मेन्स में शामिल हुए। 5 बार उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिला। फिर भी इस बार भी उनका चयन नहीं हो पाया।

दिल्ली में यूपीएससी भवन के सामने इंटरव्यू के पोशाक में खड़े कुणाल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें कुल 1016 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है। जल्द ही सभी चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी किए जाएंगे।

UPSC CSE 2023 Final Result And Toppers List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

IAS Awanish Sharan ने बढाया हौसला

अपने रोचक और प्रेरणादायक पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाले मशहूर आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने भी कुणाल आर वेरुलकर के पोस्ट पर रिप्लाई किया है। IAS अवनीश ने अपने रिप्लाई में लिखा है कि कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी. More Power to You Kunal..। कुणाल का यह पोस्ट बताता है कि यूपीएससी परीक्षा कितनी कठिन है और इसके लिए बहुत कुछ त्यागना होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited