UPSC Aspirant Kunal R Virulkar Post: जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है..., छलका कुणाल का दर्द, 12 प्रयास, 7 मेन्स और 5 इंटरव्यू के बाद भी नहीं बन सके IAS

Kunal R Virulkar, UPSC aspirant's post after 12 attempts, no selection is viral: यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा में 1016 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है। देश की सबसे कठिन इस परीक्षा में हर साल लाखों युवा शामिल होते हैं, लेकिन कुछ को ही इसमें सफलता हासिल होती है। यूपीएससी में चयन ना होने के बाद एक उम्मीदवार ने अपना भावुक पोस्ट शेयर किया है।

UPSC Aspirant कुणाल आर वेरुलकर

UPSC Aspirant Kunal R Virulkar Post: कहते हैं यूपीएससी का जूनून जिसके सिर चढ़ जाता है वो दुनियादारी सब भूलकर बस पढ़ाई में लग जाता है। देश की सबसे कठिन इस परीक्षा में हर साल लाखों युवा शामिल होते हैं, लेकिन कुछ को ही इसमें सफलता हासिल होती है। कई युवा तो सालों प्रयास करने के बाद भी इसमें सफल नहीं हो पाते। मंगलवार को UPSC CSE 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसा ही एक नाम कुणाल आर विरुलकर का सामने आया है।

No Selection शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है....लिखकर अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा करने वाले कुणाल विरुलकर का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। यूपीएससी 2023 रिजल्ट में सेलेक्शन ना होने पर कुणाल ने यह पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि 12 प्रयास, 7 बार मेन्स और 5 बार इंटरव्यू देने के बाद भी उनका चयन नहीं हो पाया है।

UPSC Aspirant कुणाल आर वेरुलकर का पोस्ट

अपने इस पोस्ट में कुणाल आर वेरुलकर बताना चाहते हैं कि उनका सफर कितना संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा 12 बार दी है। इसमें 7 बार वो प्रीलिम्स पास होने के बाद मेन्स में शामिल हुए। 5 बार उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिला। फिर भी इस बार भी उनका चयन नहीं हो पाया।

End Of Feed