UPSC Topper Aditya Srivastava: टॉपर बनने की खबर मिलते ही खुशी से झूमे आदित्य श्रीवास्तव, IPS ट्रेनिंग में साथियों ने कंधे पर उठाया, Watch Video
UPSC CSE 2023 Topper Aditya Srivastava: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही हर तरफ ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले आदित्य श्रीवास्तव की चर्चा हो रही है। IAS ऑफिसर अवनीश शरण में अपने ट्विटर हैंडल से UPSC Topper आदित्य श्रीवास्तव का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आदित्य टॉपर बनने की खुशी में डांस करते नजर आ रहे हैं।
यूपीएससी टॉपर आदित्य दोस्तों के साथ
UPSC CSE 2023 Topper Aditya Srivastava: लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव को जैसे ही यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 परीक्षा में टॉप करने की जानकारी मिली वो खुशी से झूमने लगे। वह इस समय पश्चिम बंगाल में IPS की ट्रेनिंग ले रहे हैं। यहां ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें यूपीएससी टॉपर बनने की खबर मिली। इस दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें कंघे पर उठाकर डांस किया। IAS ऑफिसर अवनीश शरण में अपने ट्विटर हैंडल से UPSC Topper आदित्य श्रीवास्तव का वीडियो शेयर किया है।
यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट जारी होते ही हर तरफ ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले आदित्य श्रीवास्तव की चर्चा हो रही है। यूपीएससी की तरफ से फाइनल रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है।
UPSC CSE 2023 Topper आदित्य श्रीवास्तव का वीडियो
आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण युवाओं को प्रेरित करते हुए आए दिन रोचक पोस्ट शेयर करते हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से UPSC CSE 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आदित्य अपने साथियों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि आदित्य श्रीवास्तव के दोस्तों ने उन्हें कंधे पर उठा रखा है। वो लगातार आदित्य के नाम की जयकार लगा रहे हैं। IAS अवनीश शरण ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ये टॉपर होने की खुशी है।
UPSC CSE 2023 Final Result with Toppers List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
UPSC Topper Aditya Srivastava IPS की ट्रेनिंग
आदित्य इन दिनों पश्चिम बंगाल में IPS की ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें कि पिछले साल के यूपीएससी परीक्षा में भी आदित्य को सफलता हासिल हुई थी। उन्हें UPSC 2022 में रैंक 236 प्राप्त हुआ था। इस परीक्षा में उनका चयन IPS कैडर के लिए हुआ।
आदित्य श्रीवास्तव मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। उनकी स्कूलिंग सिटी मोंटेसरी स्कूल CMS के अलीगंज ब्रांच से हुई है। स्कूलिंग के बाद आदित्य ने इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT कानपुर से बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद वो यूपीएससी की तैयारी में लग गए। बता दें कि वो दो बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
UP Board 10th Social Science Paper: तीन घंटे में 30 सवाल, देखें यूपी बोर्ड सोशल साइंस का सैंपल पेपर
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited