UPSC CSE 2024: फरवरी में आएगा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कब व कैसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा
UPSC CSE 2024, UPSC Civil Services Exam Notification 2024: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन फरवरी में जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख और पैटर्न चेक कर सकते हैं।
UPSC Exam Notification 2024
UPSC CSE 2024, UPSC Civil Services Exam Notification 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2024) का नोटिफिकेशन फरवरी में जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं तो यहां परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।
UPSC CSE Notification 2024: कब आएगा नोटिफिकेशन
यूपीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन 14 फरवरी 2024 को जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 5 मार्च तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
UPSC CSE Prelims Exam 2024: कब होगी यूपीएससी परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरण में किया जाता है। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है, जिसमें सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। वहीं, यूपीएससी मेन्स परीक्षा 20 सितंबर से होगी। आयोग द्वारा इंटरव्यू की तारीख भी तय समय पर सूचित कर दी जाएगी।
UPSC Prelims Exam Pattern 2024: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में 200 अंको के दो पेपर होंगे। जीएस 1 में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जबकि सीसैट में 80 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। CSAT में पास होने के लिए 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है। वहीं, जीएस 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
UPSC CSE Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
यूपीएससी एग्जाम के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी /एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलती है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Education News Today: अब ग्रेजुएशन के छात्र घटा बढ़ा सकेंगे डिग्री पाठ्यक्रमों की अवधि, यूजीसी प्रमुख ने दी जानकारी
Rajasthan Animal Attendant Admit Card: राजस्थान पशु परिचर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, 5934 पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा
RPF SI Admit Card 2024: रेलवे सुरक्षा बल सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड rpf.indianrailways.gov.in पर
BPSC 69वीं परीक्षा में हिंदी मीडियम का जलवा! किसी के पिता सरपंच तो कोई किसान, पढें बीपीएससी टॉपर्स की कहानी
Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें एज लिमिट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited