UPSC CSE Interview Schedule 2023: जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा इंटरव्यू का शेड्यूल, यहां करें डाउनलोड
UPSC CSE Interview Schedule 2023, IAS Interview Schedule 2024 Released: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा इंटरव्यू की शेड्यूल जारी कर दिया है। यहां आप यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
UPSC CSE Interview Schedule 2023: यहां देखें यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू का शेड्यूल
UPSC CSE Interview Schedule 2023, IAS Interview Schedule 2024 Released: संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानी 16 फरवरी को सिविल सेवा परीक्षा 2023 इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर (UPSC CSE Interview Schedule) दिया है। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू का शेड्यूल चेक कर (IAS Interview Schedule) सकते हैं। बता दें आईएएस इंटरव्यू के लिए कुल 817 उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया (UPSC CSE Interview Schedule Download) गया है। इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयनित किया जाएगा।
बता दें इस बार यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू 18 मार्च से 9 अप्रैल 2024 के बीच होगा। इंटरव्यू दो शिफ्ट में निर्धारित है। पहले शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे और दूसरे शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करना होगा। आयोग द्वारा इंटरव्यू का एडमिट कार्ड भी तय समय पर अपलोड कर दिया जाएगा। नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए आप यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC CSE Interview Schedule 2023 Download- सबसे पहले upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर UPSC CSE Interview Schedule 2023 Download लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- इंटरव्यू का शेड्यूल आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
UPSC CSE Interview Schedule: डाउनलोड करें कॉल लेटर
यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू के लिए निर्धारित समय पर कॉल लेटर जारी कर दी जाएगी। कॉल लेटर जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited