UPSC Mains Result 2023: यूपीएससी मेंस परीक्षा का परिणाम upsc.gov.in पर, ऐसे करें चेक
UPSC Mains Result 2023 PDF: संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही मेंस परीक्षा का परिणाम upsc.gov.in पर जारी करने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोर देख व डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपीएससी मेंस परीक्षा का परिणाम
UPSC Mains Result 2023 Download: जो उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा मेन्स 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जल्द ही यूपीएससी द्वारा परिणाम घोषित होने की खबर पाएंगे। यह परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन करती है, जिसके माध्यम से परीक्षार्थियों को आइएएस, आइपीएस इत्यादि बनने का मौका मिलता है
यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए हजारों उम्मीदवार प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ एक ही मेंस तक पहुंच पाते हैं, जबकि सैकड़ों में उम्मीदवार पास होते हैं।
क्या होगा अगला राउंड
एक बार मुख्य परिणाम घोषित होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने इसे सफलतापूर्वक पास कर लिया है, उन्हें साक्षात्कार दौर में जाने का मौका मिलेगा। यूपीएससी ने सीएसई मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को आयोजित की थी।
कैसे देखें यूपीएससी मेंस परीक्षा 2023 का परिणाम
चरण 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, 'नया क्या है' सत्र के तहत, उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा जिसमें लिखा है, 'यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट 2023'।
चरण 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
चरण 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें, और सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 5: आपका यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसका प्रिंटआउट ले लें।
कई मीडिया रिपोर्टों में यूपीएससी द्वारा जल्द परिणाम जारी करने की बात कही गई है, लेकिन यूपीएससी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एक बार परिणाम आने के बाद, उम्मीदवार अपने संबंधित यूपीएससी सीएसई मेन्स परिणाम 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, यानी upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
School Closed in Haryana: प्रदूषण का कहर जारी, हरियाणा में 5वीं तक के स्कूल अस्थायी रूप से बंद
RRB ALP Admit Card 2024: जारी हुई आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी स्लिप, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड
BPSC TRE 3 Result 2024 OUT: जारी हुआ बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UPSC JEE NEET Exam 2025: अगले साल कब होगी यूपीएससी, जेईई और नीट यूजी परीक्षा, देखें शेड्यूल
SSC JE Result 2024 Date: जारी होने जा रहा एसएससी जूनियर इंजीनियर रिजल्ट, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited