UPSC CSE Result: यूपीएससी में जामिया की फ्री कोचिंग का जलवा, 31 स्टूडेंट हुए पास, गोरखपुर की नौशीन को रैंक 9

UPSC 2023 Toppers from Jamia Free Coaching: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में चलने वाली फ्री कोचिंग से हर साल यूपीएससी के टॉपर्स निकलते हैं। इस साल भी जामिया के Residential Coaching Academy का जलवा कायम रहा है। इस साल जामिया के फ्री कोचिंग के 31 छात्रों ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली है।

जामिया की फ्री कोचिंग से पढ़कर नौशीन UPSC टॉपर

UPSC Toppers from Jamia Free Coaching: यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 का रिजल्ट जारी होते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में चलने वाली फ्री कोचिंग ने सबका ध्यान खींचा है। इस साल फिर से जामिया के Residential Coaching Academy का जलवा कायम रहा है। इस साल जामिया के फ्री कोचिंग के 31 छात्रों ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी कोर्स के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। यहां के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) की तरफ से एससी, एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है। इस फ्री कोचिंग में यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी के साथ हॉस्टल की भी सुविधा दी जाती है।

UPSC CSE 2023 में जामिया के 31 छात्र पास

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 31 छात्र पास हुए हैं। पास होने वाले छात्रों में 11 लड़कियां हैं। बता दें कि जामिया की फ्री कोचिंग के 71 छात्र यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। पिछले साल भी जामिया RCA के कई स्टूडेंट्स यूपीएससी में सफल हुए थे।

End Of Feed