UPSC ESE Result 2024: जारी हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेन्स का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड

UPSC ESE Mains Result 2024 PDF Download: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज मेन्स एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC ESE Result 2024

UPSC ESE Mains Result 2024 PDF Download: यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (मेन्स) का रिजल्ट (UPSC ESE Result 2024) आज यानी 30 जुलाई को जारी कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी यूपीएससी ईएसई रिजल्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC ESE Mains Result 2024: जून में हुई थी परीक्षा

आयोग द्वारा इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (मेन्स) का आयोजन 23 जून 2024 को किया गया था। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई। वहीं, आज इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें सफल अभ्यर्थिों को अब इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट में शामिल होना होगा। बता दें कि इंटरव्यू के लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म यानी डीएएफ (DAF) भरना अनिवार्य है। आयोग द्वारा इंटरव्यू की तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी।

How to download UPSC ESE Mains Result 2024

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • फिर UPSC ESE Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जारी होने जा रहा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट, जानें कितना होगा कट ऑफ
End Of Feed