UPSC ESIC Nursing Officer Admit Card 2024: जारी हुए नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करेंं डाउनलोड
UPSC ESIC Nursing Officer Admit Card 2024 Download: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 29 जून को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती परीक्षा के लिए यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 जारी
UPSC ESIC Nursing Officer Admit Card 2024 Download: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग अधिकारी बनने की ओर एक और कदम बढ़ाने का मौका आ गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ESIC Nursing Officer Admit Card 2024) ने आज 29 जून को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन एडमिट कार्ड को यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी UPSC ESIC Nursing Officer Admit Card 2024 Download कर सकेंगे।
UPSC ESIC नर्सिंग अधिकारी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
UPSC ESIC Nursing Officer Exam 2024 Date, कब है परीक्षा
शेड्यूल के अनुसार, UPSC ESIC नर्सिंग अधिकारी की लिखित परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को निर्धारित है। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे की अवधि में होगी।
जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए पंजीकरण किया है, वे जल्द से जल्द इन एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर लें। देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
UPSC ESIC Nursing Officer Admit Card 2024: How to Download
चरण 1: आधिकारिक UPSC वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर “Whats New” सेक्शन पर जाएं।
चरण 3: “ई-एडमिट कार्ड: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नर्सिंग अधिकारी, 2024” नाम के लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।
चरण 4: एक नया पेज खुलेगा; “यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: अगले पेज पर रिडायरेक्ट होने पर अपना पंजीकरण आईडी या रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
चरण 7: आपका एडमिट कार्ड पीडीएफ प्रारूप में दिखाई देगा।
UPSC ESIC भर्ती अभियान का उद्देश्य विभाग के भीतर नर्सिंग अधिकारियों के लिए 1,930 रिक्तियों को भरना है। परीक्षा के दिन UPSC ESIC एडमिट कार्ड आवश्यक है। अपने हॉल टिकट के बिना, उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited