UPSC Exam Calendar 2024: जारी हुआ यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर, सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा 14 फरवरी को

UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 2024 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है। कैलेंडर के अनुसार, सीएसई परीक्षा 26 मई को, एनडीए और सीडीएस 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यहां पूरा शिड्यूल देखें

यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 (image source- pixabay)

Union Public Service Commission, UPSC exam calendar 2024 जारी कर दिया गया है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस कैलेंडर का इंतजार करते हैं। अब उम्मीदवार देख सकते हैं कि 2023 के आखिर में और 2024 में किन किन परीक्षाओं का आयोजन किस दिन किया जाना है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 2024 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है। कैलेंडर के अनुसार, सीएसई परीक्षा 26 मई को, एनडीए और सीडीएस 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने सीएसई, एनडीए I और II, सीडीएस आदि सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। जो उम्मीदवार अगले साल इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के साथ साथ यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

वर्ष 2024 के लिए एनडीए और एनए परीक्षा के लिए नोटिफिकिशन 20 दिसंबर, 2023 को जारी की जाएगी और सीडीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन भी इसी तारीख को जारी किया जाएगा। दोनों के लिए आवेदन 9 जनवरी, 2024 से शुरू होंगे। परीक्षा 24 अप्रैल, 2024 को होगी।

End Of Feed