UPSC IAS Free Coaching: फ्री में कर सकेंगे यूपीएससी, आईएएस परीक्षा की तैयारी? देखें किन्हें मिलेगा मौका
UPSC IAS Free Coaching: क्या फ्री में हो सकती है यूपीएससी, आईएएस परीक्षा की तैयारी? बता दें, कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स के लिए ऐसी ही पहल की गई है, जिसमें छात्रों को फ्री में यूपीएससी के साथ साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कराई जाएगी।
सरकारी परीक्षा फ्री कोचिंग
UPSC IAS Free Coaching: आज के समय में ज्यादातर छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, और इसमें में ज्यादातर यूपीएससी एग्जाम को क्रैक करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन कई बार छात्र महंगी फीस होने की वजह से तैयारी शुरू नहीं करते या फिर बीच में छोड़ देते हैं। यदि आप भी फीस को लेकर चिंतित हैं, तो यहां जानिये कैसे फ्री में यूपीएससी, आईएएस परीक्षा की तैयारी की जा सकती है।
लाइव हिंदुस्तान के अनुसार, बिहार राज्य के पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में बीसी यानी पिछड़ा वर्ग एवं ओबीसी यानी अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य केवल यूपीएससी आईएएस परीक्षा की फ्री में तैयारी करना नहीं है, बल्कि इस सुविधा से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
निःशुल्क होंगी कक्षाएं
यह निःशुल्क कक्षाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी। बता दें, इस संबंध में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के दिशा निर्देश में संचालित इस केंद्र में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। जो छात्र सफलतापूर्वक नामांकन कर लेंगे उन्हें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ या शिक्षकों द्वारा निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी। बिहार राज्य में इन विशेष वर्ग के लिए परीक्षा केंद्र की बात करें तो बता दें, कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के दिशा निर्देशन में राज्यभर में कुल 36 परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र चलाये जाते हैं। बिहार उन राज्यों में से एक है, जहां से बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध
नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना शुरू हो चुका है। ऑफलाइन आवेदन के इच्छुक छात्र पटना यूनिवर्सिटी में कृष्णा घाट के पास स्थित मनोविज्ञान विभाग में स्थित केन्द्र पर पहुंचकर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं।
BC/OBC के लिए देखें सीट्स
इस दौरान प्रत्येक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर 60-60 (कुल 120) छात्र-छात्राओं के दो बैच चलाए जाएंगे। इन सीटों में पिछड़ा वर्ग के लिए 40 प्रतिशत जबकि अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत सीट निर्धारित होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tomorrow School Holiday: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन, गूगल पर ट्रेंड कर रहा 'क्या कल छुट्टी है'
Manmohan Singh Education Qualification: कितने पढ़े लिखे थे मनमोहन सिंह, पंजाब से लेकर इंग्लैंड तक गाड़ा काबिलियत का झंडा
CA Final Result 2024 OUT: सीए फाइनल का रिजल्ट जारी, 11500 हुए पास, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
icai nic.in, ICAI Final Result 2024 OUT LIVE: आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट जारी, 11500 कैंडिडेट्स पास, यहां करें चेक
Education News Today: अब दिल्ली विश्वविद्यालय से कर सकेंगे 'हिंदू अध्ययन' में Phd, नए शैक्षणिक सत्र से होगी शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited