UPSC Combined Geo Scientist Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी जियो साइंटिस्ट एग्जाम का नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

UPSC Geo Scientist Notification 2025: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आज यानी 4 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPSC Geo Scientist Exam 2025

UPSC Geo Scientist Notification 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम (UPSC Combined Geo Scientist Exam 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आज यानी 4 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर निर्धारित की गई है।

UPSC Geo Scientist Exam 2025 Date: कब होगी परीक्षा

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 85 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए के 16 पद, जियोफिजिसिस्ट ग्रुप ए के 6 पद, केमिस्ट ग्रुप ए के 2 पद और साइंटिस्ट बी के 61 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा 9 फरवरी और मेन्स परीक्षा 21 व 22 जून 2025 को होगी।

UPSC Geo Scientist Notification 2025: कौन कर सकेगा अप्लाई

यूपीएससी जियो साइंटिस्ट एग्जाम में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आय 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed