UPSC IAS टॉपर ने शेयर किया अपना इंटरव्यू कॉल लेटर, देखकर बोले लोग-'कहीं ये धमकी तो नहीं'

UPSC IAS टॉपर अवनीश शरण ने अपना UPSC CSE कॉल लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने 14 साल पहले 2009 में यूपीएससी क्रैक किया था। आईएएस अवनीश शरण की इस लैटर को कई लोगों ने अपनी प्रेरणा बताया जबकि कई तो इस लैटर को देखकर हैरान भी रह गए।

UPSC IAS Topper Awanish Sharan

यूपीएससी आईएएस टॉपर अवनीश शरण

IAS Topper Awanish Sharan Success Story: आईएएस अवनीश शरण हार न मानने वाले शानदार उदाहरण में से एक हैं। उनकी यात्रा वहां के सभी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणादायक है। यूपीएससी टॉपर आईएएस अवनीश शरण ने अपने दूसरे यूपीएससी प्रयास में एआईआर 77 हासिल की थी। आईएएस अवनीश सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनके 500k से ज्यादा फॉलोवर हैं। हाल में उन्होंने अपना UPSC CSE कॉल लेटर ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने 14 साल पहले 2009 में यूपीएससी क्रैक किया था।

यूपीएससी का इंटरव्यू लेटर शेयर करते हुए आईएएस अवनीश ने लिखा, 'सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के लिए मेरा कॉल लेटर।' नेटिजंस ने 14 वर्षीय आईएएस अवनीश शरण के इंटरव्यू शीट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अपने लिए प्रेरणा बताया था। कुछ ने कॉल लेटर में बताए मानदंडों पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'ये इंटरव्यू लैटर है या फिर धमकी'

यूपीएससी के कुछ उम्मीदवारों ने हाल में जारी यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 नोटिफिकेशन को बहुत बड़ी प्रेरणा भी बताया था। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यूपीएससी ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आप अपना कॉल लेटर पोस्ट कर रहे हैं, यह एक तरह की प्रेरणा है जिसकी हम सभी उम्मीदवारों को जरूरत है।'

आईएएस अवनीश शरण की शिक्षा:

IAS अवनीश शरण की शैक्षणिक योग्यता कई लोगों को प्रेरित कर सकती है। यह दिखाता है कि आपको जीवन में हमेशा अच्छा करने के लिए टॉपर होने की जरूरत नहीं है। आईएएस अवनीश ने अपने स्कूल के सालों में औसत प्रतिशत अंक हासिल किए थे। कक्षा 10वीं में उन्होंने 44.7 प्रतिशत अंक हासिल किए और कक्षा 12वीं में 65 फीसदी मार्क्स पाए थे।

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में उन्हें 10 बार रिजेक्ट किया गया था। उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास किया था। एआईआर 77 के साथ वह यूपीएससी टॉपर्स में से एक बन गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited