UPSC IAS टॉपर ने शेयर किया अपना इंटरव्यू कॉल लेटर, देखकर बोले लोग-'कहीं ये धमकी तो नहीं'

UPSC IAS टॉपर अवनीश शरण ने अपना UPSC CSE कॉल लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने 14 साल पहले 2009 में यूपीएससी क्रैक किया था। आईएएस अवनीश शरण की इस लैटर को कई लोगों ने अपनी प्रेरणा बताया जबकि कई तो इस लैटर को देखकर हैरान भी रह गए।

यूपीएससी आईएएस टॉपर अवनीश शरण

IAS Topper Awanish Sharan Success Story: आईएएस अवनीश शरण हार न मानने वाले शानदार उदाहरण में से एक हैं। उनकी यात्रा वहां के सभी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणादायक है। यूपीएससी टॉपर आईएएस अवनीश शरण ने अपने दूसरे यूपीएससी प्रयास में एआईआर 77 हासिल की थी। आईएएस अवनीश सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनके 500k से ज्यादा फॉलोवर हैं। हाल में उन्होंने अपना UPSC CSE कॉल लेटर ट्विटर पर शेयर किया था। उन्होंने 14 साल पहले 2009 में यूपीएससी क्रैक किया था।

यूपीएससी का इंटरव्यू लेटर शेयर करते हुए आईएएस अवनीश ने लिखा, 'सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के लिए मेरा कॉल लेटर।' नेटिजंस ने 14 वर्षीय आईएएस अवनीश शरण के इंटरव्यू शीट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अपने लिए प्रेरणा बताया था। कुछ ने कॉल लेटर में बताए मानदंडों पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'ये इंटरव्यू लैटर है या फिर धमकी'

यूपीएससी के कुछ उम्मीदवारों ने हाल में जारी यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 नोटिफिकेशन को बहुत बड़ी प्रेरणा भी बताया था। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यूपीएससी ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आप अपना कॉल लेटर पोस्ट कर रहे हैं, यह एक तरह की प्रेरणा है जिसकी हम सभी उम्मीदवारों को जरूरत है।'

End Of Feed