UPSC IES, ISS Final Results 2024 हुए जारी, upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

UPSC IES, ISS Final Results 2024 Link: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईईएस, आईएसएस) परीक्षा, 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन रिजलट को upsc.gov.in या खबर में दिए लिंक से देखा जा सकता है।

UPSC IES ISS Final Results 2024

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस अंतिम परिणाम 2024 घोषित

UPSC IES, ISS Final Results 2024 Link: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईईएस, आईएसएस) परीक्षा, 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इन रिजल्ट को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

UPSC IES, ISS Final Results 2024 डॉक्यूमेंट में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे। नोटिस में कहा गया है, “जिन उम्मीदवारों का परिणाम अनंतिम रखा गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक आयोग ऐसे उम्मीदवारों से अपेक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और इन उम्मीदवारों की अनंतिम स्थिति को स्पष्ट नहीं कर देता। इन उम्मीदवारों की अनंतिमता अंतिम परिणाम की घोषणा की तारीख से केवल तीन महीने की अवधि के लिए वैध रहेगी। यदि उम्मीदवार इस अवधि के भीतर आयोग द्वारा अपेक्षित अपेक्षित दस्तावेज जमा करने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।”

कब हुई थी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने 21 से 23 जून तक IES/ISS परीक्षा 2024 का आयोजन किया था। लिखित परीक्षा का रिजल्ट अगस्त 2024 में घोषित किया गया था, जबकि आज फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

UPSC IES, ISS Final Results 2024 Step to Download

  • upsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • What's New में देखें
  • 'Final Result: Indian Economic Service - Indian Statistical Service Examination, 2024' पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां उस लिंक पर क्लिक करें, जिस परीक्षा में आप बैठे थे जैसे:
  1. Indian Economic Service Examination, 2024 (279.28 KB)
  2. Indian Statistical Service Examination, 2024 (280.49 KB)
अब रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगा।

साक्षात्कार दौर से पहले, उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना आवश्यक था, जो यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध था। उन्हें सभी प्रासंगिक दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपियों को भी अपलोड करने के लिए कहा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited