UPSC IFS Mains 2024 DAF II: यूपीएससी ने जारी किए आईएफएस मेन्स 2024 डीएएफ II फॉर्म, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड
UPSC IFS Mains 2024 DAF II Released: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र II (Detailed Application Form II) जारी कर दिया है।
यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2024 डीएएफ II फॉर्म हुए जारी
UPSC IFS Mains 2024 DAF II Form Released: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र II (Detailed Application Form II) जारी कर दिया है। इन फॉर्म्स को यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in
पर जारी किया गया है, जानें इसे कैसे करें डाउनलोड
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार UPSC Official Website upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर से UPSC IFS Mains 2024 DAF II भर सकते हैं।
UPSC IFS Mains 2024 DAF II Form Date
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, UPSC IFS Mains 2024 DAF II Form भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी (शाम 6 बजे) है।
UPSC IFS Mains 2024 DAF II How to Fill
- आधिकारिक वेबसाइट - upsconline.gov.in पर जाएं
- What’s New में देखें।
- DAF - II: Indian Forest Service (Mains) Examination, 2024 पर क्लिक करें।
- Click here पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लें।
Direct Link for DAF - II: Indian Forest Service (Mains) Examination, 2024
हो सकता है वेबसाइट खोलने पर 'Website is too busy Please try again later' दिखाई दें, ऐसे में आपको कुछ देर बाद यूपीएससी की साइट खोलने की जरूरत है।
आधिकारिक नोटिस में क्या कहा गया
“The Personality Tests (Interviews) Schedule will be made available accordingly. The e-Summon Letters of Personality Tests (Interviews) of the candidates will be made available in due course, which may be downloaded from the Commission’s Website https://www.upsc.gov.in & https://www.upsconline.in,”
अनुवाद - इस फॉर्म को भरने के बाद ही साक्षात्कार का शेड्यूल जारी जारी किया जाएगा। अनुसूची तदनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र नियत समय में उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस फॉर्म के बाद, मुख्य लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे।
यूपीएससी डीएएफ II के लिए साक्षात्कार संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किया जाएगा।
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 के लिए पंजीकरण/आवेदन प्रक्रिया भी आज से शुरू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited