UPSC IFS Mains Admit Card 2023: जारी हुई यूपीएससी IFS मेन एडमिट कार्ड डेट, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

UPSC IFS Admit Card 2023, UPSC IFS Mains Admit Card 2023 Date: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन एडमिट कार्ड डेट जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां मेन एग्जाम डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UPSC IFS Mains Admit Card 2023

UPSC IFS Admit Card 2023, UPSC IFS Mains Admit Card 2023 Date: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन (UPSC IFS Mains Exam 2023) एडमिट कार्ड की डेट जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड 2023 डेट (UPSC IFS Mains Admit Card 2023) चेक कर सकते हैं।

UPSC IFS Mains Exam 2023 Date: कब होगी मेन्स परीक्षा

यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन एग्जाम का आयोजन 26 नवंबर, 28 नंवबर, 29 नवंबर, 30 नवंबर, 1 दिसंबर, 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यूपीएससी आईएफएस परीक्षा की शुरूआत अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान विषय से होगी।

UPSC IFS Mains Admit Card 2023: कब आएगा एडमिट कार्ड

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी IFS मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

End Of Feed