UPSC Interview 2023: जारी हुआ यूपीएससी इंटरव्यू का शेड्यूल, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

UPSC Interview Date 2023, UPSC IAS Interview Schedule 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आज जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां यूपीएससी इंटरव्यू 2023 डेट चेक कर सकते हैं।

UPSC Interview Schedule 2023

UPSC Interview Date 2023, UPSC IAS Interview Schedule 2023: यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल (UPSC Interview 2023 Date) आज यानी 19 दिसंबर को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर डेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC Interview Schedule 2023: कब होगा इंटरव्यू

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल 1026 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का आयोजन 2 जनवरी 2024 से 16 फरवरी 2024 तक दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहले शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे और दूसरे शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करना होगा। आयोग द्वारा इंटरव्यू का एडमिट कार्ड भी तय समय पर अपलोड कर दिया जाएगा।

End Of Feed