UPSC Interview Date 2023: यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल का इंतजार, जानें कब तक होगा जारी

UPSC Interview Date 2023, UPSC IAS Interview Schedule 2023: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था।

UPSC Interview Date 2023

UPSC Interview Date 2023, UPSC IAS Interview Schedule 2023: यूपीएससी मेन्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा इंटरव्यू का शेड्यूल किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। अगर आप भी इस इंटरव्यू में शामिल होने जा रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से शेड्यूल (UPSC Interview Schedule 2023) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल 2023 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UPSC Interview Schedule 2023: कौन दे सकेगा इंटरव्यू

यूपीएससी मेन्स एग्जाम में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सर्विसेज ( ग्रुप 'A' और ग्रुप 'B') पदों पर भर्ती के लिए पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में शामिल होना होगा। आयोग द्वारा इंटरव्यू के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

UPSC Interview Date 2023: कब आएगा शेड्यूल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।

End Of Feed