UPSC JEE NEET Exam 2025: अगले साल कब होगी यूपीएससी, जेईई और नीट यूजी परीक्षा, देखें शेड्यूल

UPSC JEE NEET UG Exam 2025 Date and Time: प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को एग्जाम डेट और टाइम को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है। अगले साल कौन सी परीक्षा कब होगी ये यहां जान सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Exam और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET UG की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

UPSC JEE NEET परीक्षा की तारीख

UPSC JEE NEET UG Exam 2025 Date and Time: यूपीएससी सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Exam और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET UG की डिटेल्स यहां देख सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को एग्जाम डेट और टाइम को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है। अगले साल कौन सी परीक्षा कब होगी ये यहां जान सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से हर साल नीट और जेईई जैसी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। वहीं, यूपीएससी की तरफ सिविल सर्विस की परीक्षाएं आयोजित होती हैं। अगले साल के लिए कुछ एग्जाम के टेंटेटिव कैलेंडर जारी हो चुके हैं।

UPSC CSE 2025: कब होगी यूपीएससी परीक्षा?

यूपीएससी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सिविल सर्विस परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन 22 जनवरी 2025 को जारी होगा। इसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 तक चलेगी। इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, मेन्स परीक्षा 22 अगस्त 2025 को आयोजित होगी।

End Of Feed