UPSC Mains Result 2023: यूपीएससी मेन्स रिजल्ट का इंतजार, जानें upsc.gov.in पर कब होगा जारी
UPSC Mains Result 2023, UPSC CSE Mains Result 2023 Date: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिर इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
UPSC Mains Result 2023
UPSC Mains Result 2023, UPSC CSE Mains Result 2023 Date: यूपीएससी मेन्स परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Main Exam 2023) का रिजल्ट बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2023 डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
UPSC CSE Mains Result 2023: अक्टूबर में हुई परीक्षा
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए फिर मेन्स परीक्षाम 15 सितंबर, 16 सितंबर, 17 सितंबर, 23 सितंबर और 24 सितंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो शिफ्ट हुई थी। मेन्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिर इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
UPSC Mains Result 2023 Date: कब आएगा मेन्स रिजल्ट
आयोग ने फिलहाल यूपीएससी मेन्स रिजल्ट की डेट नहीं घोषित की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएससी मेन्स एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। बीते साल भी मेन्स परीक्षा के तीन महीने बाद ही रिजल्ट की घोषणा की गई थी।
How to Download UPSC Mains Result 2023
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- फिर यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी पीडीएफ में अपना नाम या रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
UPSC Mains Sarkari Result 2023: कैसा होगा सेलेक्शन रेट
इस साल लगभग 14624 अभ्यर्थियों को यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए चुना गया था और अगर रुझानों को देखें तो उम्मीद है कि लगभग 3000 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि, ग्रुप ए और बी पदों के लिए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या की वजह से सेलेक्शन रेट अलग भी हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited