UPSC NDA I Admit Card 2024: यूपीएससी एनडीए एग्जाम का एडमिट कार्ड, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

UPSC NDA I Admit Card 2024: यूपीएससी एनडीए एग्जाम का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जल्द जारी किया जाएगा।

UPSC NDA I Admit Card 2024

UPSC NDA Admit Card 2024, UPSC NDA/NA I Admit Card 2024 at upsc.gov.in: यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) एग्जाम का एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UPSC NDA Exam 2024 Date: अप्रैल में होगी परीक्षा

यूपीएससी एनडीए I एग्जाम का आयोजन 21 अप्रैल को देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में गणित और सामान्य योग्यता के दो पेपर होते हैं। मैथ्स से कुल 120 सवाल और सामान्य योग्यता से 150 सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय मिलता है। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही इंटरव्यू में शामिल होने के योग्य होते हैं।

UPSC NDA I Admit Card 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीएससी एनडीए एग्जाम का एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संंबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।

End Of Feed