UPSC NDA NA I Exam Result 2024 Name Wise List: UPSC ने जारी किया एनडीए व एनए परीक्षा (I) का Name Wise रिजल्ट, तुरंत करें चेक

UPSC NDA I Exam Result 2024 (Name Wise) List Released: UPSC ने एनडीए व एनए परीक्षा (I) का Name Wise रिजल्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि UPSC NDA 1 Result 2024 को 9 मई को जारी किया गया था, लेकिन आज Name Wise List जारी की गई है।

UPSC NDA I Exam Result 2024 Name Wise List

एनडीए व एनए परीक्षा (I) का Name Wise रिजल्ट

UPSC NDA I Exam Result 2024 (Name Wise) List Released: संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए व एनए परीक्षा (I) का Name Wise रिजल्ट लिस्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि UPSC NDA 1 Result 2024 को 9 मई को जारी किया गया था, लेकिन आज Name Wise List जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से UPSC NDA I Exam Result 2024 (Name Wise) List चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC National Decence Academy NDA and Naval Academy NA 1 Examination 2024 का आयोजन 400 पदों को भरने के लिए किया गया था।

कैसे देखें नेम वाइज रिजल्ट लिस्ट

  • upsc.gov.in पर जाएं।
  • What’s New के नीचे चल रहे लिंक में इसे खोजें Written Result (with name): National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2024
  • अब Document के नीचे पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।

Direct Link for UPSC NDA I Exam Result 2024 Name Wise List

एप्लीकेशन कब शुरू हुए 20/12/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 09/01/2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 09/01/2024
फॉर्म में सुधार की तिथि 10-16 जनवरी 2024
एनडीए 1 परीक्षा की तिथि 21/04/2024
एडमिट कार्ड आने की तिथि 12/04/2024
कौन कर सकता है एनडीए एनए के लिए आवेदन

बता दें, National Defence Academy NDA के लिए तो पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते थे। लेकिन Naval Academy NA के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे।

एनडीए एनए के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

National Defence Academy NDA के लिए 10+2 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि Naval Academy NA के लिए भौतिकी और गणित विषय के साथ 10+2 होना जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited