UPSC NDA, NA Exam 2024: दिसंबर में आएगा यूपीएससी एनडीए व एनए एग्जाम नोटिफिकेशन, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
UPSC NDA NA Exam 2024, UPSC NDA Exam Notification 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जाम डेट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां UPSC NDA NA Exam 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।
UPSC NDA NA Exam 2024
UPSC NDA NA Exam 2024, UPSC NDA Exam Notification 2024: यूपीएससी एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा की तारीखों (UPSC NDA NA Exam 2024 Date) का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो यहां यूपीएससी एनडीए व एनए एग्जाम 2024 की डेट व पैटर्न सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।
UPSC NDA NA (I) Notification 2024 Date: कब आएगा नोटिफिकेशन
यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार, एनडीए व एनए (I) परीक्षा का नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी 9 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, UPSC NDA, NA I Exam 2024 परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा। जबकि, इसका एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है।
UPSC NDA NA II Exam 2024 Date: कब होगी एनडीए परीक्षा
यूपीएससी द्वारा NDA, NA (II) एग्जाम 2024 के लिए नोटिफिकेशन 15 मई को जारी कर दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 4 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। जारी सूचना के अनुसार, UPSC NDA,NA II Exam 2024 का आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा।
How to Download UPSC Exam Calendar 2024
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- फिर यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC NDA NA Exam Pattern 2024: कैसे होगी परीक्षा
यूपीससी एनडीए एग्जाम में मैथमेटिक्स से 300 और जनरल एबिलिटी से 600 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सेक्शन हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में हर गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। बता दें कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिर 900 अंक के SSB इंटरव्यू में शामिल होना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited