UPSC NDA Topper: देवास की वैष्णवी भरेंगी सपनों की उड़ान, जानें यूपीएससी एनडीए परीक्षा में कैसे पाई तीसरी रैंक

UPSC NDA Result 2022, UPSC NDA Topper Vaishnavi Gorde: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा में 519 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया। जिसमें देवास की रहने वाली वैष्णवी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर परिवार वालों का नाम रोशन कर दिया है।

यूपीएससी एनडीए रिजल्ट 2022

UPSC NDA Topper 2022, Vaishnavi Gorde: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए, एनए (UPSC NDA, NA ) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हाल में ही जारी किया है। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के देवास की रहने वाली वैष्णवी गोरडे ने एक ऐसा मुकाम हासिल कर दिखाया है, जिससे न केवल उनका बल्कि पूरे परिवार का और देवास का नाम रौशन हो गया है। उन्होंने यूपीएससी एनडीए की परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया और अब वह जल्द ही अपने सपनों की उड़ान भरने जा रही हैं।

यूपीएससी एनडीए का रिजल्ट

इस साल यूपीएससी एनडीए परीक्षा में 519 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया। आयोग द्वारा जारी सूचना का अनुसार, टॉप तीन में दो लड़कियां शामिल रहीं। जिसमें, दूसरे स्थान पर अनुष्का अनिल बोर्डे और तीसरे स्थान पर वैष्णवी गोरडे हैं। यूपीएससी एनडीए रिजल्ट की घोषणा के बाद से ही वैष्णवी के घर में खुशी का माहौल छाया हुआ है।

End Of Feed