Who is Preeti Sudan: प्रीति सूदन बनीं यूपीएससी की नई चेयरपर्सन, ई-सिगरेट पर बैन लगाकर आई थीं चर्चा में

UPSC New Chairman IAS Preeti Sudan: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) को नया अध्यक्ष मिल गया है। साल 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन यूपीएससी की नई चेयरपर्सन चुनी गई हैं। बता दें कि ई-सिगरेट पर बैन लगाकर IAS प्रीति सूदन चर्चा में आई थीं।

UPSC अध्यक्ष IAS प्रीति सूदन

UPSC New Chairman IAS Preeti Sudan: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) को नया अध्यक्ष मिल गया है। साल 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन यूपीएससी की नई चेयरपर्सन चुनी गई हैं। बता दें कि ई-सिगरेट पर बैन लगाकर प्रीति सूदन चर्चा में आई थीं। सूदन को यूपीएससी के अध्यक्ष महेश सोनी के अचानक इस्तीफे के बाद अध्यक्ष का पद (UPSC New Chairman) मिला है। बता दें कि महेश सोनी ने हाल ही में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

Who is Preeti Sudan: कौन हैं प्रीति सूदन?

आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सरकारी प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 37 वर्षों का व्यापक अनुभव लेकर सूडान जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में रिटायर हुई थीं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने COVID-19 महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूडान ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में भी काम किया है और महिला एवं बाल विकास तथा रक्षा मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनके राज्य-स्तरीय अनुभव में वित्त और योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि में भूमिकाएं शामिल हैं।

End Of Feed