UPSC Prelims Cut Off 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 में पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर, जानें कितना होगा पेपर 1 का कट ऑफ

UPSC Prelims Expected Cut Off 2024: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 जून को देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

UPSC Prelims Cut Off 2024

UPSC Prelims Cut Off 2024, UPSC CSE Prelims Expected Cut Off Marks 2024: यूपीएससी परीक्षा में शामिल युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (UPSC CSE Prelims Result 2024) और कट ऑफ मार्क्स (UPSC Prelims Cut Off 2024) जल्द ही जारी किया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 (UPSC Prelims Result 2024) चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UPSC CSE Prelims Result 2024: CSAT में पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 जून को देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई। यूपीएससी प्रीलिम्स में जनरल स्टडी 1 और जनरल स्टडी 2 (CSAT) के दो पेपर होते हैं। CSAT एक क्वालिफाइंग पेपर है, जिसमें पास होने के लिए 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है। वहीं, पेपर 1 के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाती है।

UPSC Prelims Expected Cut Off 2024: कब आएगा रिजल्ट

यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट जुलाई-अगस्त में जारी कर दिया जाएगा। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। फिलहाल अभ्यर्थी यहां यूपीएससी प्रीलिम्स की संभावित कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

End Of Feed