UPSC Prelims Exam 2024: लोकसभा चुनाव के चलते स्थगित हुई यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, जानें अब कब होगा एग्जाम

UPSC Prelims Exam 2024 Postponed: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना था। हालांकि, लोकसभा चुनाव के चलते आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दी है।

UPSC Prelims Exam 2024 Postponed

UPSC Prelims Exam 2024 Postponed

UPSC Prelims Exam 2024, UPSC Prelims Exam Postponed: यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) एग्जाम (UPSC CSE Prelims Exam 2024) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स) एग्जाम (UPSC IFS Prelims Exam 2024) स्थगित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UPSC Prelims Exam 2024 Date: जून में इस तारीख को होगी परीक्षा

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना था। हालांकि, आयोग ने लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आम चुनाव के कार्यक्रम के कारण, आयोग ने सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा अब 26 मई 2024 की जगह 16 जून 2024 को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Bihar Board 12th Result 2024 Date and Time: Click Here

UPSC CSE Prelims Exam 2024: ऐसे होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में 200 अंको के दो पेपर होंगे। जीएस 1 में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जबकि सीसैट में 80 सवाल होंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। CSAT में पास होने के लिए 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है। वहीं, जीएस 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

UPSC CSE 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 1056 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited