UPSC Reservation Policy: यूपीएससी में किसे कितना मिलता है कोटा, क्यों ट्रेनी IAS पूजा खेडकर है चर्चा में

UPSC Reservation Policy Criteria in hindi: 2022 बैच की महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। यह मामला यूपीएससी परीक्षा में रिजर्वेशन का फायदा उठाने से जुड़ा है, पढ़ें पूरी खबर

यूपीएससी में किसे कितना मिलता है कोटा, क्यों ट्रेनी IAS पूजा खेडकर है चर्चा में

UPSC Reservation Percentage, Policy Criteria in hindi, Who is IAS officer Puja Khedkar: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पिछले कई दिनों से मीडिया में छाई हुई हैं। 2022 बैच की महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी पूजा खेडकर ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 841वीं रैंक हासिल की थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परिवीक्षाधीन पूजा खेडकर अपनी अनुचित मांगों को लेकर सुर्खियों में आई हैं। Probationary IAS officer Puja Khedkar अनुशासनहीनता सहित कई विवादों में उलझी हुई हैं, जानें पूरा मामला

Puja Khedkar ने कथित तौर पर एक डीसीपी पर चोरी के मामले में गिरफ्तार अपने एक रिश्तेदार को रिहा करने का दबाव बनाया। इसके अलावा उन पर कुछ अनुचित मांगो का भी आरोप है जैसे Puja Khedkar ने अपनी निजी ऑडी ए4 कार पर लाल-नीली बत्ती का इस्तेमाल किया। Puja Khedkar ने सरकारी आवास, ऑफिस और गाड़ी की मांग की, इस मालमें में जांच चल रही है, जिसमें सामने आया कि Puja Khedkar ने UPSC परीक्षा में रिजर्वेशन का फायदा उठाया है।

रिजर्वेशन पॉलिसी के बारे में तो आप जानते हैं कि सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में कुछ वर्ग को निश्चित आरक्षण दिया जाता है, इसी तरह संघ लोक सेवा आयोग की भी परीक्षाओं में रिजर्वेशन पॉलिसी है। अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो आपको यह खबर पूरी पढ़ना चाहिए।

End Of Feed