UPSC Result 2022: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने 8वें प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, हर दिन 7-8 घंटे करते थे पढ़ाई

UPSC Result 2022: एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले 34 साल के राम भजन कुमार राजस्थान के एक मजदूर के बेटे हैं। राम भजन कुमार ने कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद आखिरकार अपने 8वें प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया।

Delhi Police Constable Ram Bhajan Kumar: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने 8वें प्रयास में पास की UPSC परीक्षा।

UPSC Result 2022: यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Result 2022) के नतीजे इसी हफ्ते मंगलवार के दिन घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा (UPSC Result) में सफल होने वाले 933 उम्मीदवारों में से कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी सफलता की कहानियां वास्तव में प्रेरणादायक हैं। इन्हीं में से एक हैं दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल राम भजन कुमार (Delhi Police Constable Ram Bhajan Kumar), जिन्होंने 2022 यूपीएससी की परीक्षा (UPSC) में 667वीं रैंक हासिल की है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल (Delhi Police Constable) राम भजन कुमार ने कहा कि ये मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। राम भजन कुमार अभी दिल्‍ली पुलिस में साइबर सेल साउथ वेस्‍ट में कार्यरत हैं।

संबंधित खबरें

34 साल के हैं राम भजन कुमारएक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले 34 साल के राम भजन कुमार राजस्थान के एक मजदूर के बेटे हैं। राम भजन कुमार ने कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद आखिरकार अपने 8वें प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया। राम भजन कुमार की कहानी बेहद ही प्रेरणादायक है। राम भजन कुमार को पुलिस अधिकारी बनने के रास्ते में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके अटूट दृढ़ संकल्प और समर्पण के चलते ही वह यूपीएससी परीक्षा को पास कर पाएं। राम भजन अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने स्कूल के समय में मजदूरों के रूप में भी काम करते थे।

संबंधित खबरें

साल 2009 में दिल्‍ली पुलिस में हुए थे भर्तीराजस्थान के दौसा जिले के एक छोटे से गांव बापी के रहने वाले राम भजन कुमार ने बताया कि उसके माता-पिता मजदूरी कर घर चलाते थे। उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक सरकारी स्कूल से हुई। 12वीं पास करने के बाद राम भजन का चयन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर हुआ। राम भजन कुमार साल 2009 में दिल्‍ली पुलिस में भर्ती हुए थे। नौकरी करने के साथ ही राम भजन ने स्नातक और स्नातकोत्तर राजस्थान विश्वविद्यालय से सेल्फ स्टडी के माध्यम से किया। वहीं 2012 में हिंदी में नेट/जेआरएफ पास किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed