UPSC Service Allotment 2024: यूपीएससी सर्विस अलॉटमेंट लिस्ट जारी, जानें किसे मिला IAS, IFS, IPS और IRS पोस्ट

UPSC Service Allotment 2024 Released: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब सर्विस अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी हो गई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से इस साल सिविल सर्विस परीक्षा पास करने वालों का सर्विस अलॉट कर दिया गया है। इस लिस्ट में यह देखा जा सकता है कि इस साल कितने IAS बनें और कितनों ने IAS की जगह IFS सर्विस चुना है।

IAS IPS Service Allotment List 2024.

यूपीएससी सर्विस अलॉटमेंट लिस्ट जारी

UPSC UPSC Service Allotment 2024 List: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से नए सिविल सर्वेंट के लिए सर्विस अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई है। यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा क्रैक करने वालों को सर्विस अलॉट हो गया है। इस लिस्ट में UPSC Topper Aditya Srivastava को जनरल रैंक में आईएएस सर्विस अलॉट हुआ है। वहीं, सेकेंड रैंक वाले अनिमेष प्रधान भी आईएएस सर्विस के लिए चुने गए हैं। नए IAS, IPS, IRS और IFS ऑफिसर की लिस्ट यहां देख सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी किया गया था। इस परीक्षा में कुल 1016 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई थी। सफल होने वालों को डीएएफ के आधार पर सर्विस अलॉट हुआ है। ऐसे में पूरी लिस्ट UPSC CSE की ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

UPSC Top 10 Toppers Service Allotment

Rankटॉपर का नामसर्विस अलॉटमेंट
1आदित्य श्रीवास्तवIAS
2अनिमेष प्रधान IAS
3डोनुरु अनन्या रेड्डीIAS
4पी के सिद्धार्थ रामकुमारIAS
5रूहानीIAS
6सृष्टि डबासIAS
7अनमोल राठौड़IAS
8आशीष कुमारIAS
9नौशीनIAS
10ऐश्वर्या प्रजापतिIAS
UPSC CSE 2023 Result के टॉपर्स

इस साल 16 अप्रैल को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था। रिजल्ट में यूपीएससी ने आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई थी। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के थे।

ये भी पढ़ें: NEET UG काउंसलिंग इस दिन से होगी शुरू, देखें शेड्यूल

यूपीएससी 2023 रिजल्ट के अनुसार, 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया था। 1016 में से 664 पुरुष और 352 महिलाएं थीं। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था। अनिमेष प्रधान दूसरे, डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited