Success Story: पिता कंडक्टर और मां बीड़ी कारखाने में मजदूर, बेटी ने UPSC क्रैक करके बदली किस्मत

UPSC Success Story, S Inba Success Story in Hindi: यूपीएससी की परीक्षा देने वाले देश के अधिकांश युवाओं की कहानी बेहद प्रेरणादायक (UPSC Success Story) होती है। ऐसी ही एक कहानी एस इनबा (S Inba UPSC Success Story) की है, जिन्होंने तमाम अड़चनों के बावजूद भी कभी हार नहीं मानी और आखिर में सफलता का परचम लहराया।

UPSC Success Story

UPSC Success Story, S Inba Success Story in Hindi: देश के लाखों युवा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। हालांकि, इस परीक्षा को पास करना इतना भी आसान नहीं है। लोग इसे क्रैक करने के लिए सालों मेहनत करते हैं, जगह जगह कोचिंग करते हैं और कुछ लाखों की सैलरी वाली नौकरी भी त्याग देते हैं। हालांकि, कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद भी कुछ ही लोग अपने सपने को साकार (IAS Success Story) कर पाते हैं। यूपीएससी की परीक्षा देने वाले देश के अधिकांश युवाओं की कहानी बेहद प्रेरणादायक (UPSC Success Story) होती है। ऐसी ही एक कहानी एस इनबा (S Inba UPSC Success Story) की है, जिन्होंने तमाम अड़चनों के बावजूद भी कभी हार नहीं मानी और आखिर में सफलता का परचम लहराया।

खराब आर्थिक स्थिति

तमिलनाडु के तेनकासी जिले की रहने वाली एस इनबा के घर की आर्थिक स्थिति शुरू से अच्छी नहीं है। घर का खर्चा चलाने के लिए उनके माता-पिता दिन रात मजदूरी करते हैं। जहां इनबा के पिता श्रीनिवासन राज्य परिवहन निगम में कंडक्टर के पद से रिटायर हैं। वहीं, उनकी मां एस स्टेला बीड़ी बनाने के एक कारखाने में काम करती हैं। वक्त बचने पर कुछ और पैसे कमाने के लिए पास की दुकान पर फूल माला बनाने भी चली जाती हैं। हालांकि, अब घर की बेटी ने यूपीएससी क्लियर करके अधिकारी का पद हासिल कर लिया है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की और आज उनकी लगन ने उन्हें पूरे देश के लिए एक मिसाल बना दिया है।

इंजीनियरिंग की ली डिग्री

एजुकेशन की बात करें तो एस इनबा ने वासुदेवनल्लूर के नादर कम्युनिटी हायर सेकेंडरी स्कूल से अंग्रेजी मीडियम में 10वीं तक की पढ़ाई की है। जबकि, 12वीं की पढ़ाई उन्होंने तेनकासी जिले के ही एमकेवीके मैट्रिकुलेशन स्कूल से की है। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया। इनबा ने साल 2020 में यहां से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री (S Inba Educational Qualification) हासिल की। इस दौरान उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा में जाने का मन बना लिया था।

End Of Feed