UPSC Success Story: किसान पिता की IAS-IPS बेटियां, बड़ी बहन से पहले छोटी बन गई आईएएस अधिकारी

Success Story of IAS-IPS Sisters: तमिलनाडु के एक किसान परिवार में से नाता रखने वाली बेटियों ने यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी परीक्षा क्रैक करके इतिहास रच दिया है। इन बहनों की सफलता की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। आइए IAS-IPS बहनों की इस सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

IAS ईश्वर्या और IPS सुष्मिता रामनाथन

Success Story of IAS-IPS Sisters: आईएएस टीना डाबी और उनकी बहन IAS रिया डाबी अक्सर चर्चाओं में बनीं रहती हैं। ऐसी ही बहनों की एक और जोड़ी है जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस (UPSC Civil Service Exam) जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करके इतिहास रचा है। ये बहनें हैं IAS ईश्वर्या रामनाथन और IPS सुष्मिता रामनाथन। गांव में रहने वाली किसान पिता की इन बेटियों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इन बहनों की सफलता की कहानी (Success Story of UPSC Topper Sister) लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। आइए इन बहनों के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

UPSC Topper Sisters: तमिलनाडु की रहने वाली

IAS ईश्वर्या रामनाथन और IPS सुष्मिता रामनाथन तमिलनाडु के कडलुर जिले की रहने वाली हैं। दोनों बहन बेहद साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता एक किसान हैं और उनकी माता गृहिणी हैं। बेटियों के जन्म के बाद माता-पिता को बहुत ताने सुनने पड़े थे। आईपीएस ऑफिसर सुष्मिता रामनाथन अपनी बहन IAS अधिकारी ईश्वर्या रामनाथन से बड़ी हैं। छोटी बहन होने के बावजूद ईश्वर्या ने UPSC की परीक्षा पहले क्रैक कर ली।

IAS ईश्वर्या और IPS सुष्मिता रामनाथन

सुनामी में हुआ नुकसान

IAS ईश्वर्या रामनाथन बताती हैं कि साल 2004 की सुनामी उन्होंने बहुत करीब से देखा है। सुनामी के दौरान उनके गांव को बहुत नुकसान पहुंचा था। इस दौरान उनके घर के आस-पास काफी तबाही का माहौल था। उनके किसान पिता ने बहुत मुश्किल से परिवार को संभाला। इसके बावजूद पिता ने बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी।

End Of Feed