UPSC Success Story: यूपीएससी के लिए छोड़ दी 30 लाख की नौकरी, छत्तीसगढ़ की पूर्वा बनीं IPS, कॉलेज के साथ ऐसे की थी तैयारी

UPSC Success Story of Poorva Agrawal: छत्तीसगढ़ की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल की कहानी बेहद रोचक है। पूर्वा अग्रवाल ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने के लिए अपनी 30 लाख की नौकरी छोड़ दी। हालांकि, उनके लिए UPSC Exam Crack करने का सफल आसान नहीं था। काफी संघर्ष के बाद उनको यह सफलता हासिल हुई है।

UPSC 2023 क्रैक करने वाली पूर्वा अग्रवाल

UPSC Success Story of Poorva Agrawal: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है। इस परीक्षा को क्रैक करने वाले कैंडिडेट्स की सफलता की कहानी (UPSC Success Story) लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। ऐसी ही एक कहानी है छत्तीसगढ़ की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल की। पूर्वा अग्रवाल ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने के लिए अपनी 30 लाख की नौकरी छोड़ दी। हालांकि, उनके लिए UPSC Exam Crack करने का सफल आसान नहीं था। काफी संघर्ष के बाद उनको यह सफलता हासिल हुई है। आइए उनके सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

UPSC Topper Poorva Agrawal: रायपुर की रहने वाली

पूर्वा अग्रवाल छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं। पूर्वा के पिता एमएल अग्रवाल छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिश्नल डायरेक्टर हैं। वहीं, माता डॉ अनिता अग्रवाल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं। पूर्वा अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके माता-पिता ही चाहते थे कि बेटी सिविल सर्विस में जाए।

पूर्वा अग्रवाल अपने माता पिता के साथ

Poorva Agrawal Schooling: कहां से की पढ़ाई?

पूर्वा अग्रवाल की स्कूलिंग रायपुर के डीएवी स्कूल से ही हुई है। पूर्वा को 10वीं में 10 CGPA मिला था, वहीं 12वीं में उन्होंने 97.6% अंक हासिल किए थे। स्कूलिंग के बाद पूर्वा हायर एजुकेशन के लिए वो दिल्ली आ गईं। पूर्वा बताती है कि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी की श्रीराम कॉलेज से की हैं। पूर्वा अग्रवाल अभी भी MA की पढाई दिल्ली के JNU से कर रही हैं। साथ ही UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी।

End Of Feed