UPSC Success Story, Jyoti Chaurasia SDM: पिता चलाते थे पान की दुकान...पीसीएस बन बेटी ने बढ़ाया मान, छठी बार में क्रैक किया UPPCS एग्जाम

UPSC Success Story, Jyoti Chaurasia SDM: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले की रहने वाली ज्योति चौरसिया ने गरीबी और अभावों के बावजूद अपनी अदम्य इच्छाशक्ति व संघर्ष के दम पर यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर पीसीएस अधिकारी बन अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बता दें ज्योति के पिता एक पान की दुकान चलाते हैं। ज्योति की इस सफलता के पीछे जो मेहनत व संघर्ष छिपा है, वो आज करोड़ो युवाओं के लिए प्रेरणा है।

UPSC Success Story, Jyoti Chaurasia SDM: पीसीएस ज्योति चौरसिया के सफलता की कहानी

UPSC Success Story, UP PCS Success Story, Jyoti Chaurasia SDM: कुछ कर गुजरने की इच्छा व कड़ी मेहनत से व्यक्ति बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है। गोण्डा की तंग गलियों में रहने वाली ज्योति चौरसिया कि यह कहानी भी कुछ ऐसी है, जिसने गरीबी और अभावों के बावजूद अपनी अदम्य इच्छाशक्ति व संघर्ष के दम पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यानी सिविल सेवा सर्विसेज एग्जाम को क्वालीफाई कर पीसीएस अधिकारी बन अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा (Success Story) कर दिया।

उत्तर प्रदेश के पीसीएस परीक्षा में ज्योति चौरसिया ने 21वीं रैंक (SDM Jyoti Chaurasia) हासिल की। हालांकि यह ज्योति के लिए आसान नहीं था। उनकी सफलता के पीछे कांटो भरे सफर की दास्तां सुन आप भी भावुक(UP PCS Success Story) हो उठेंगे। ज्योति चौरसिया की इस सफलता के पीछे जो मेहनत व संघर्ष छिपा है, वो आज करोड़ो युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो रात दिन एक कर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं।

End Of Feed