UP Constable Exam 2023: जारी हुआ यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस, जानें कैसे होगा एग्जाम

UPSSSC Constable Exam 2023, UP Enforcement Constable Exam 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल एग्जाम 2023 का पैटर्न भी चेक कर सकते हैं।

UPSSSC Enforcement Constable Exam 2023

UPSSSC Enforcement Constable Exam 2023

UPSSSC Constable Exam 2023, UP Enforcement Constable Exam 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा (UP Enforcement Constable Exam 2023) का सिलेबस जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवदेन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा 2023 का सिलेबस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी परीक्षा का पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UPSSSC Constable Exam 2023: निगेटिव मार्किंग का प्रावधान

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा में दो भाग होंगे। पहले भाग में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरे भाग में 50 अंक के 50 सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए कुल 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी।

UPSSSC Enforcement Constable Exam 2023: कब तक होगी परीक्षा

आयोग द्वारा यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा की डेट भी तय समय के अंदर जारी कर दी जाएगी। बता दें कि यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा की मेरिट लिस्ट पेपर 1 में प्राप्त अंको पर ही तैयारी की जाएगी। वहीं, पेपर 2 में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा।

UPSSSC Enforcement Constable Exam Syllabus & Pattern 2023 Direct Link

UP Enforcement Constable Exam 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें जनरल के 225 पद, ईडब्ल्यूएस के 47 पद, ओबीसी के 99 पद, एससी के 93 पद और एसटी के 13 पद शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited